November 29, 2023

ये हैं महक साहू , जिन्होंने किया है खुरई का नाम रोशन
खुरई की बेटियों के लिए प्रेरणा बनी इस बेटी को भूपेंद्र भैया ने बधाई दी है और साथ ही एक घोषणा भी की है ।एक ऐसी घोषणा जिसे सुनकर ना सिर्फ़ महक साहू का बल्कि खुरई की हर बेटी का हौसला बढ़ेगा और साथ ही उनमें जन्म लेगा जज़्बा कुछ कर गुजरने का ।

खुरई निवासी घनश्याम साहू की बेटी महक साहू जेईई परीक्षा में 889 वीं रैंक लेकर आइ हैं ।इस शानदार सफलता के साथ महक ने साबित कर दिखाया है कि प्रतिभा और हौसले सिर्फ़ बड़े शहरों की बपौती नहीं है ।

उनकी इस शानदार उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के नगर विकास मंत्री भूपेंद्र भैया ने महक साहू को बधाई दी है साथ ही ये घोषणा भी की है कि जल्द ही महक साहू को खुरई के कार्यक्रम में मंच से सम्मानित किया जाएगा ।

ज़रा सोचिए महक साहू का मंच से सम्मान होगा तो खुरई की हर बेटी का हौसला बढ़ेगा ।भूपेंद्र भैया वैसे भी खुरई की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अथक प्रयास करते दिखाई देते हैं, यही वजह है कि उन्होंने खुरई में बेटियों के लिए जिम, लाइब्रेरी, निशुल्क कोचिंग, कम्प्यूटर ट्रेनिंग और स्कूल कालेज में पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था की है ।
आज खुरई की हर बेटी सपने देखना और सपनों को पूरा करना सीख चुकी है,
महक साहू इसकी मिसाल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *