September 26, 2023

जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन

_

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली एवं स्लोगन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में जिले के दस महाविद्यालय के रंगोली में 22 एवं स्लोगन में 23 प्रतिभागियां ने सहभागिता की। इस गरिमामयी प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात की हमारे महाविद्यालय को लोकतंत्र के इस महापर्व हेतु मतदाता जागरूकता जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन स्थल हेतु चुना गया।

मतदाता जागरूकता प्रभारी डॉ. अंशु सोनी ने सभी प्रतिभागियों को रंगोली जिसका विषय ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट सहित दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में मतदाता जागरूकता संबंधी एवं मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं एवं मतदान जागरूकता संबंधी स्लोगन प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए विषय पर केन्द्रित रहने हेतु प्रेरित किया। रंगोली प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. सरिता जैन ने प्रतियोगिता का कुशल संचालन किया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सुन्दर रंगोली के माध्यम से मतदान हेतु जागरूक किया। रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. रंजनी दुबे, डॉ. अनुभा शर्मा एवं श्रीमती स्वाति हल्वे ने किया। इसी समयावधि में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. अंजना चतुर्वेदी ने प्रतियोगिता का कुशल संचालन किया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने मतदाताओं के लिए प्रेरक स्लोगन लिखे। स्लोगन प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. सुनीता त्रिपाठी, डॉ. शक्ति जैन एवं डॉ. संजय खरे ने किया।

प्रतियोगिता के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने अवलोकन कर प्रतिभागियां द्वारा बनायी गयी रंगोली एवं स्लोगन की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं समाज में मतदाता जागरूकता एम्बेसडर की भूमिका निभाने का आवाहन किया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अमर जैन ने प्रतिभागियां के उत्साह की प्रशंसा की। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीष कोरी, शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी एवं पारूल आठिया, शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर द्वितीय स्थान साक्षी यादव, शासकीय महाविद्यालय बांदरी एवं वर्षा विश्वकर्मा, शासकीय कन्या महाविद्यालय बीना तृतीय स्थान रूचि पटैल, शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजल जैन, शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर द्वितीय स्थान भारती कुर्मी, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा एवं तृतीय स्थान सोनम पटेल, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहली ने प्राप्त किया। इन चयनित प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किया जावेगा।

प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में डॉ. तरूणा नाथ, डॉ. क्रान्ति लोधी, डॉ. शैलेन्द्र पटेल, डॉ. श्वेता ओझा, डॉ. निक्की बांगर, डॉ. अंजली दुबे, डॉ. दीप्ति जैन, डॉ. रानू चौबे, कु. सुप्रिया यादव, कु. अमिता विश्वकर्मा, कु. प्रगति बिल्थरे, कु. अमिता श्रीवास्तव, कु. शुभांजलि रैकवार, श्री दीपक प्रजापति एवं जीवन पटैल ने विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से आये दल प्रभारी सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *