
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देशन में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विशाल रंगोली बनाकर दीप प्रज्जवलित किए। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. अमर कुमार जैन ने बताया कि जिला पंचायत सीइओ एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री पीसी शर्मा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
रंगोली कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने वोट फॉर सागर थीम पर रंगोली बनाकर उस पर दीप प्रज्वलित किए। रंगोली बनाने वाली छात्राओं में मनस्वी शर्मा, निष्ठा विष्ट, मोनिका जामरा, ऋतु प्रजापति, संस्कृति नाग निलेश सोलंकी, अभय सिंह, प्रियांशी कन्नौज ने सहभागिता की। मेडिकल कॉलेज परिवार से डॉ. रमेश पांडे एवं डॉ. धीरेंद्र उपस्थित रहे।