September 26, 2023

_

कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के प्रगतिरत कार्यों का किया स्थल निरीक्षण

_

कलेक्टर दीपक आर्य ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किए जा रह शहर विकास के कार्यों का निरीक्षण कर इंजिनियर्स एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रोड निर्माण परियोजना फेस-2 अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क मार्ग पीली कोठी से अम्बेडकर चौराहा तक का निरीक्षण किया। पीली कोठी से डिम्पल पेट्रोल पम्प, डिम्पल पेट्रोल पम्प से अप्सरा अंडर पास और अप्सरा अंडरपास से अम्बेडकर चौक तक लम्बाई को कुल तीन हिस्सों में बाँटकर बनाई जा रही। इसकी कुल लम्बाई पर एक्सकेवेशन कार्य, मुरम से सबग्रेड बेड निर्माण एवं सीआरएम का कार्य भी पूरा किया गया है। कगदयाऊ घाटी के पास रोड का स्थल निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री आर्य ने कहा इस सड़क की कुल चौड़ाई के एक ओर का निर्माण एक सप्ताह में पूरा करें। निर्माण एजेंसी चौड़ाई को तीन भाग में निर्मित कर रही है तो बीच वाली लेयर को छोड़ कर शेष दोनों ओर की सड़क इसी माह में पूरी करें ताकि नागरिकों को आने-जाने में सुविधा हो। पीली कोठी से डिम्पल पेट्रोल पम्प तक लगभग 1450 मीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें तिलकगंज रोड तिराहे के पास एवं डिम्पल पेट्रोल पम्प मोड़ पर दो स्थलों पर पुलिया निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है। 1450 मीटर लम्बे सड़क के इस भाग में एक ओर की फ़ाइनल सीसी लेयर का कार्य लगभग 980 मीटर तक किया जा चुका है। शेष कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर श्री आर्य ने डिग्री कॉलेज के सामने संगीत विद्यालय के पास निर्माणाधीन पुलिया और सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की यह शहर की व्यस्ततम सड़कों में से एक है इसकी पुलिया निर्माण और सड़क के सुव्यवस्थित निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करें। ताकि नागरिक जल्दी से जल्दी इस रास्ते का लाभ ले सकें और उनका आवागमन सुगम हो। लगभग 170 मीटर लम्बाई की संगीत विद्यालय से दीनदयाल चौक तक निर्माणाधीन सड़क पर नाला निर्माण कार्य पूरा किया गया है। नाले के ऊपर स्लेब का कार्य भी पूरा हो चुका है यह पुलिया निर्माण पूरा होने के बाद संगीत विद्यालय से दीनदयाल चौक सड़क का नाला सहित निर्माण कर लगभग 6 मीटर से 10 मीटर तक चौड़ीकरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *