
_
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा बेरोजगार युवकों में स्वयं को रोजगार स्थापित करने के लिए 200 घंटे का आवासीय प्रशिक्षण शासकीय उद्यान कड़ता में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 33 युवक-युवतियों को माली का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नर्सरी की स्थापना शोभायमान पौधे तैयार करना, बडिंग ग्राफ्टिंग करना तथा जैविक खेती. लोन मेंटेनेंस एवं कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषि की तकनीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री कंछेदी लाल ब्रम्हभट्ट ने सभी प्रशिक्षणार्थीयों का उद्यानिकी स्थापित करने हेतु उपकरण वडिंग नाइफ और सिक्रेटियर (कैंची) प्रदाय किया एवं प्रमाण-पत्र दिये गये। माली प्रशिक्षण केन्द्र के कोर्स समन्वयक श्री लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने किया।