
_
कृषि विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान आज एगमार्कनेट पोर्टल पर कौशल विकास के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन आंचलिक कार्यालय म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड सागर में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सागर संभाग की 36 मंडी समितियों के एगमार्कनेट वेबसाईट एंव मार्केट प्रोफाईल पर डाटा रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों /डाटा एंट्री आपरेटरों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंचलिक अधिकारी श्री एस.के. कुमरे, डी.एम.आई. श्री बुद्धि विलास यादव, विपणन अधिकारी एवं एन आई.सी. के क्षेत्रीय निर्देशक श्री प्रशांत करोले के साथ-साथ आंचलिक के कर्मचारी मंडी समितियों प्रतिभागी उपस्थित थे।
आंचलिक संयुक्त संचालक ने समस्त प्रतिभागियों को एगमार्कनेट एवं मार्केट प्रोफाईल जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश देते हुये सभी को शुभकामनाएँ दी गई। एगमार्कनेट पर कृषि उपजों की आवक एंव भाव की प्रविष्ट में मध्यप्रदेश सम्पूर्ण भारत में द्वितीय स्थान पर है। एगमार्कनेट पोर्टल भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया पोर्टल है जिसमें मंडी समितियों द्वारा कृषि उपजों की आवक एंव भाव की जानकारी प्रतिदिन प्रवष्टि की जाती है। साथ ही दर्ज होने वाला डाटा का परीक्षण उच्च स्तर पर किया जाकर शासन द्वारा विभिन्न जनहितकारी योजनाओं एवं एम.एस.पी. निर्धारण हेतु उपयोग किया जाता हैं।
विपणन अधिकारी श्री बुद्धि विलास यादव ने प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा संचालित एगमार्कनेट के उद्देश्य डाटा रिपोर्टिग प्रक्रिया परिवर्धन के प्रयास के संबंध में प्रशिक्षण दिया एवं उनके द्वारा एनोमेलस डाटा कृषि जिन्सों के भाव की जानकारी दी गई।
जिला सूचना विज्ञान एंव डायरेक्टर (आई.टी.) अधिकारी श्री प्रशांत करोले ने उपस्थित प्रतिभागियों को एन.आई.सी के माध्यम से ई-अनुझा पोर्टल ई-मंडी एगमार्कनेट फार्मगेट एप फालाइंग स्टॉक एम एवं सभी प्रारूपों में सूक्षमता से परीक्षण उपरांत प्रविष्टी की जायें तथा सभी प्रारूपों का माह में कम से कम एक बार पुनःपरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया।
कृषि उपज मंडी समितियों में भारत सरकार के एगमार्कनेट पोर्टल पर दैनिक आवक एंव भाव की डेटा रिपोटिंग करने वाले मंडी कर्मचारियों / डाटा एंट्री आपरेटरों को विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण कौशल विकास हेतु मध्यप्रदेश के सातों समागों में प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में आयोजित किये गये हैं। कार्यक्रम के अंत में श्री एस. के कुमरे संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड सागर द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।