November 29, 2023

25 सितम्बर तक चलेगी प्रदर्शनी

म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा जिले में महिलाओं के द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों को विक्री सह प्रदर्शन के लिए दीपक होटल में आज से प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने किया। प्रभाष मड़ौतिया जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि बीना से साबुन, सर्फ खुरई से पास्ता, पापड़, राहतगढ़ से आचार, सागर से रेडीमेड गारमेंन्ट, आटा राजगिर लड्डू शाहगढ़ से आंवला कैंडी समेंत 50 से अधिक उत्पाद आकर्षक पैंकिंग में ग्राहकों की खरीदी के लिए रखे गये है। इस अवसर पर 100 से अधिक महिला प्रतिभागी उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों को निश्चित रूप से सागर के खरीदार पसन्द करेगें।

आजीविका उत्पादों को लोग ऑनलाईन भी आजीविका मार्ट पोर्टल से खरीद सकते हैं। देवश्री महिला कम्पनी के द्वारा तैयार किये जा रहे मिल्क प्रोडक्ट वेदिका संकुल स्तरीय संगठन के द्वारा तैयार किये जा रहे, रेडिमेंट गारमेंट सभी प्रकार के मसालें पापड़, आचार, झड़ते बालों को रोकने के लिए आजीविका हेयर ऑयल फसलों के लिए जैविक उत्पाद, पंचगव्य आदि यहा बिक्री के लिए रखे गये है। ग्राहकों से अपेक्षा है कि ग्रामीण महिला समूहों के द्वारा तैयार इन उत्पादां को खरीदकर लोकल फॉर वोकल को साकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *