
_
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानवीय दृष्टिकोण के साथ लोगों को योजनाओं में लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि आरबीसी छः चार के कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। इसी तरह संबंल योजना, अनुग्रह राशि दिये जाने के प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य कार्यालय के सभाकक्ष में समय -सीमा की बैठक में लंबित पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में नगर निगम आयुक्त चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर सीएम वर्मा, श्रीमती शशि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को निर्देश दिए कि जिले में राजस्व प्रकारणों का समय पर निराकरण हो। उन्होंने कहा कि सीमांकन, नामातंरण, बटवारा के प्रकरण जिले में लंबित न रहे। इस संबंध मेंं सभी अनुविभागीय अधिकारियों से जानकारी ले। उन्होंने सीखो कमाओं योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के युवाओं को इसमें लाभान्वित करें।