September 26, 2023

_

शहर के शत प्रतिशत नागरिक अपना फीडबैक देकर जिम्मेदारी निभाएं

_

मात्र 2 मिनट में मोबाइल से दिया गया आपका फीडबैक आपके शहर को अव्वल बना सकता है

_

सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में शनिवार को निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सागर के गणमान्य नागरिकों, युवाओं एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के साथ बैठक कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शहर को अब्बल बनाने के लिए रहवासियों से अधिक से अधिक फीडबैक कराने की अपील की। उन्होंने कहा की 2 अक्टूबर 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक गांव व शहर को खुले में शौचमुक्त व ओडीएफ बनाने के साथ ही स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन प्रारंभ किया था। आज लगभग प्रत्येक शहर और गांव में शौचालय बन चुके हैं और खुले में शौच से मुक्त भारत का निर्माण हो रहा है।

सागर भी वर्तमान में ओडीएफ प्लस प्लस की श्रेणी में आ चुका है इंदौर, भोपाल आदि की तुलना में सागर एक छोटा शहर है परन्तु सागर स्मार्ट सिटी मिशन के साथ तेजी से विकास कर रहा है। आज हमारे पास रोड स्वीपिंग, जैटिंग कम सक्शन मशीनें हैं, बेहतर खेल सुविधाएं हैं, सड़कों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण हो रहा है, सुंदर सर्वसुविधायुक्त पार्क हैं। सागर में निगम प्रशासन के पास सीमित संसाधन होने के बावजूद सागर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश में पहले 48वी रेंक फिर 43वी रेंक और अब 2022 में 13वी रेंक प्राप्त कर चुका है। सागर की रैकिंग में लगातार सुधार हो रहा है। वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का सर्वे भारत सरकार की टीम द्वारा किया जा रहा है। और इसमें सागर की बेहतर रैंक लाने में नागरिक फीडबैक का महत्वपूर्ण योगदान है। हम सभी सागरवासियों को अपने शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपना फीडबैक इस लिंक https://sbmurban.org/feedback पर जाकर अवश्य देना चाहिए। आपका केवल 2 मिनट का कीमती समय देकर मोबाईल से दिया गया 1 फीडबैक सागर को अब्बल बना सकता है आपको इस स्वच्छता चैलेंज में शहर को अब्बल बनाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए। स्वच्छ सर्वेक्षण में अब्बल आना शहर के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव का क्षण होगा। किसी भी क्रांति में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण होता है अतः सभी युवाओं से भी अपील है की इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में स्वयं, अपने परिवार, मित्रों व परिचितों से भी फीडबैक कराकर शहर को अब्बल बनाने में सकारात्मक सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *