September 26, 2023

_

नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, ग्रामों में संत श्री रविदास जी के मंदिर, धर्मशालाओं के निर्माण के साथ ही सागर संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान का निर्माण खुरई में कराया है। उद्यान के बिल्कुल बीचों बीच संत श्री रविदास जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना उनके जन्म जयंती के अवसर पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा कराई गई है। मंत्री श्री सिंह ने संत श्री के नाम से वार्ड का नामकरण भी संत रविदास वार्ड के रूप में किया। यह बात मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने बरोदिया कलां में आयोजित समरसता सभा में कही। मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह यात्रा के साथ समरसता सभा स्थल तक पहुंचे। जहां संत श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कार्य सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने कहा कि नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह जब सांसद थे तब उन्होंने 22 अप्रैल 2012 को सागर में संत श्री रविदास महाकुंभ की शुरूआत की थी। जिसमें संत, महात्माओं, पुजारियों एवं समाज के माते-मुखियों का सम्मान कर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई थी। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को आयोजित महाकुंभ में की गई घोषणा के अनुसार 14 फरवरी 2017 को मकरोनिया सागर में संत श्री रविदास जी संग्रहालय व मंगलभवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने किया था। उन्होंने बताया कि विगत 8 फरवरी 2023 को सागर में आयोजित संत श्री रविदास महाकुंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सागर में 100 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर एवं स्मारक निर्माण कराने की घोषणा की गई थी।

इसी के अनुरूप सागर में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत श्री रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करने पधार रहे हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को सागर में होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि सागर में ऐसा मंदिर बनेगा कि देश, विदेश से लोग भ्रमण करने आएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासी संत श्री रविदास जी द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर क्षेत्र के विकास के साथ ही सामाजिक भेदभाव को दूर कर अपने धर्म की रक्षा करने का संकल्प लें।

सागर में बनने वाले संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में 10 अगस्त तक समरसता यात्रा का आयोजन किया गया है। सोमवार की समरसता यात्रा अण्डेला से प्रारंभ होकर, मालथौन नगर भ्रमण, मालथौन के संत रविदास मंदिर, मांदरी, इटवा, डबडेरा, चुरारी, मृगावली, पलेथनी, बीकोरकलां, मड़खेरा, दरी, खटौरा, समसपुर, बरोदिया होते हुए ललोई पहुंची। यात्रा ने ललोई में विश्राम किया। समरसता यात्रा का जगह-जगह श्रृद्धालुओं ने पावन जल पात्र में अर्पित कर संत श्री रविदास जी के चित्र एवं चरण पादुका की पूजा कर पुण्य लाभ लिया। महिलाओं ने सिर पर कलश रख यात्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर यात्रा प्रभारी राजकुमार गढ़ौली, नीलेश अहिरवार, तुलसीराम मड़ावन, धर्मेन्द्र अहिरवार, सोनू वालमिकी,कृष्णकांत अहिरवार, मोहित अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, राहुल अहिरवार, जाहर अहिरवार, जगदीश अहिरवार, आशाराम अहिरवार, जवाहर अहिरवार, खिलान अहिरवार, रगवीर अहिरवार, हरजू अहिरवार, अजुद्दी अहिरवार, रमू अहिरवार, मजू अहिरवार, बसंत अहिरवार, कपूरे अहिरवार, नथू अहिरवार, भटू अहिरवार, कन्छेदी अहिरवार, नगर परिषद के सभी पार्षद, पदाधिकारी एवं अनु.जा. वर्ग के सैकड़ों नागरिक, महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *