
प्रत्येक जानवर पर लगेगा एक हजार रुपए जुर्माना
_
कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेयरियों को शहर से बाहर विस्थापित करने करने की कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत प्रतिदिन शहर में स्थापित डेरियों को विस्थापन स्थल रतौना अथवा पशुपालकों द्वारा बताए गए स्थान पर नगर निगम के वाहनों द्वारा उनके पशुओं को भिजवाया जा रहा है। इसके अलावा जो डेयरी संचालक अपने जानवरों को शहर के मुख्य मार्गों पर छोड़ रहे हैं उनके पशुओं को जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत गुरुवार को सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत एवं आनंद मंगल गुरु की उपस्थिति में कृष्णगंज वार्ड से 9 भैंसों को जप्त करने की कार्रवाई की गई । सहायक आयुक्त राजपूत ने बताया कि नगर निगम द्वारा की गई जप्ती की कार्रवाई के तहत् जितने भी पशुओं को पकड़ा जाएगा उन पर प्रति जानवर एक हजार रुपया जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम क्षेत्र के जिन वार्डों से अभी तक डेरियाँ शहर से बाहर विस्थापित नहीं हुई है उनको एक सप्ताह के भीतर शहर से बाहर करने की कार्रवाई करें, कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित वार्ड के जोन प्रभारी, उपयंत्री एवं वार्ड दरोगा पर कार्यवाही की जाएगी ।