
व्यवस्थित व आकर्षक बनाएं, कारीडोर के नीचे की मिट्टी तत्काल हटाए- कलेक्टर श्री दीपक आर्य’
_
लाखा बंजारा झील के प्रगतिकार्यों का कलेक्टर ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक के साथ किया निरीक्षण
_
सुंदर पैटर्न पर फ्लेग स्टोन लगाकर झील के पाथ-वे को व्यवस्थित व आकर्षक बनाएं निगम झील में बनाए गए कारीडोर के नीचे की मिट्टी को तत्काल हटाए जैसे बारिश के पूर्व पानी भराव हो सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शनिवार को दिए। वे निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ लाखा बंजारा झील पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण करने पहुँचे थे। उन्होंने मौक़े पर उपलब्ध फ्लेग स्टोन के आकार आदि से जुड़ी जानकारी ली एवं उपयुक्त साइज हेतु नाप कराई। उन्होंने कहा की झील के चारों ओर पाथ-वे पर समान आकार के फ्लेग स्टोन सहित अन्य मटेरियल के साथ सुंदर पैटर्न बनाएं ताकि ये झील की सुंदरता को और भी बढ़ाए व यहां आने वाले आगनतुकों को आकर्षित करें। झील किनारे मॉर्निग वॉक एवं इवनिंग वॉक करने आने वाले लोगों को झील का एक मनमोहक नजारा देखने को मिले। पाथ-वे के किनारे खाली बचे स्थलों को व्यवस्थित लेंड स्केपिंग और प्लांटेशन कराकर आकर्षक बनाएं। उन्होंने कहा की झील की बाउंड्री बनाने के कार्य और इस पर पेंट सहित अन्य सभी शेष बचे झील के सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूरे करें। उन्होंने झील के इबैंकमेंट में बिछाई गई नाला टैपिंग पाईप लाइन के मैन होल चेम्बर्स आदि का भी निरीक्षण किया व इनकी साफ-सफाई कराकर मानसून से पहले व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी मैन होल चेम्बर्स पाईप आदि को साफ कराएं और चैक करें कहीं भी पाईपलाइन चोक की स्थिति न बनने पाए बारिश का पानी निर्बाध पाईप लाइन से होता हुआ मोंगा बधान की ओर निकले। उन्होंने कहा की दीनदयाल चौक के पास बनाएं जा रहे मंदिर के कार्य को भी जल्दी पूरा कर शिफ्ट करें और एलीवेटेड कॉरिडोर के रोटरी निर्माण का कार्य प्रारम्भ करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने झील में खिलने वाले मनमोहक कमल भी देखे।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत सहित अन्य इंजीनियर, पीएमसी टीम लीडर व एक्सपर्ट सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।