
_
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत ने सागर राजघाट स्थित जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रमुख अभियंता ने संविदाकार को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री शैलेन्द्र गुप्ता,परियोजना प्रबंधक श्री लालचंद कुरेठिया, सहायक परियोजना प्रबंधक श्री आकाश अग्रवाल सहित परियोजना प्रबंधन सलाहकार फर्म और संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके उपरांत प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत ने प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री नीरज मंडलोई और आयुक्त श्री भरत यादव की अध्यक्षता में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में सहभागिता की।
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश् अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा सागर और मकरोनिया में जल प्रदाय परियोनजा पर कार्य किया जा रहा है। जल प्रदाय परियोजना के तहत सागर में 20 हजार से अधिक घरों में नल कनेक्शन दे दिए गए है, वहीं मकरोनिया में 11 हजार से अधिक घरों में नल कनेक्शन दे दिए गए है।