
खुरई। सोमवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने मालथौन के ग्राम खैराई में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से स्वीकृत रोड़ा से खैराई मार्ग का भूमिपूजन किया। 4.42 करोड़ लागत से बनने वाले मार्ग की कुल लम्बाई 4.20 किलोमीटर है। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि आने वाले दो साल में खुरई विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में नंबर वन विधानसभा क्षेत्र होगा।
इस दौरान रामकुमार बघेल, पुष्पेंद्र सिंह, करतार सिंह, जाहर सिंह, कल्याण सिंह, चित्तर सिंह, राम भरत चाचोंदिया, प्राण सिंह रोड़ा सरपंच, कौसर खान, सुरेन्द्र सिंह झोलसी, यशवंत सिंह सरपंच गीधा, सुनील चतुर्वेदी, रम्मू बंसल सरपंच खेराई उपस्थित थे।