November 29, 2023

2.5 करोड़ की लागत से नया स्कूल भवन बनेगा

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मालथौन विकासखंड की माध्यमिक शाला पाली रैयतबारी को उन्नयन कर हाईस्कूल बनाने का निर्णय शासन स्तर पर ले लिया गया है। इस निर्णय के परिपालन में पाली रैयतबारी में हाईस्कूल के लिए 2.5 करोड़ लागत से स्कूल भवन बनाया जाएगा।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने उक्त शाला को हाईस्कूल में अपग्रेड करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा था जिसकी स्वीकृती जारी कर दी गई है। इसके साथ ही मालथौन अनुविभागीय अधिकारी ने मंत्री श्री सिंह के निर्देश पर ग्राम पाली रैयतबारी में 2.5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले हाईस्कूल भवन हेतु 3 एकड़ भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

हाईस्कूल के रूप में उन्नयन हो जाने से अब पाली रैयतबारी माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामों मुहली बुजुर्ग, रजौआ, खड़ौआ, पाली सुजान, गढ़ौला गुसाईं, रेडोन रैयत (ग्रण्ट), रेडोन मालगुजारी, तिगरा बुजुर्ग, बम्होरी हुड्डा व करैयामाफी के विद्यार्थियों को पास में ही हाईस्कूल की सुविधा मिलेगी। फिलहाल इन ग्रामों के विद्यार्थियों को हाईस्कूल की शिक्षा लेने 6 किमी दूर रजवांस हायर सेकंडरी स्कूल तथा 10 किमी दूर सागौनी हायर सेकंडरी तक जाना पड़ रहा है। खासतौर पर क्षेत्र की बेटियों की उच्च शिक्षा का मार्ग इस उपलब्धि से प्रशस्त हो गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने उक्त उन्नयन प्रक्रिया के अनुरूप शिक्षकों के स्टाफ की नियुक्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र के नागरिकों ने मंत्री श्री सिंह का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *