
प्रकरणों का तेजी से निराकरण करें- कलेक्टर
_
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यो की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता से जुडे विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यो को गंभीरता से लें। अधिकारी नामांतरण, बंटवारा और सीमाकंन के प्रकरणों का तेजी से निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी देखे कि उनके कार्यालयों में कोई भी कार्य लंबित न रहे। राहत संबंधी जिन प्रकरणों में आम लोगों को राहत दी जाना है। लोगों को राहत की राशि समय पर मिल जाएं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश नायक, सीएल वर्मा, सभी अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने लाड़ली बहना योजना के जिले में बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने आबादी सर्वे – स्वामित्व योजना के शेष कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री ई-केवायसी के बचे कार्य शीघ्रता से करने को कहा। सीएम के किसान सत्यापन, भूस्वामी परिमार्जन, तहसीलदार भूमि बंधक, व्यपर्तन सूचना, लोक संपत्ति प्रबंधन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना, आरसीएमएस की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें।