September 24, 2023


खुरई। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने विवेकानंद वार्ड में घर घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने वार्ड में सभी से विवेकानंद वार्ड की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता रवि नायक को एतिहासिक मतों से जिताने की अपील की और समग्र विकास का वचन दिया।

विवेकानंद वॉर्ड के जनसंपर्क कार्यकम में अमन रंधावा, रामू रवि नायक, गोपाल नेमा, रविंद्र चौरसिया, अतुल यादव, नीतिराज पटेल, राजू चंदेल, रामप्रकाश, रामसिंह सेन, बबलू प्रजापति, सौरभ यादव, मोनू जैन, भरत सेन, अनुराग चौबे, लोकराम, बृजभान राजपूत, शिवशंकर, दिनेश सेन, रामस्वरूप ठेकेदार, रामू साहू, हल्के पटेल एवं भगवान दास पटेल सहित अनेक लोग शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *