
खुरई। शबरी वार्ड के नागटोरिया क्षेत्र में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने जनसंपर्क करते हुए वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा काशीराम अहिरवार के पक्ष में घर घर जाकर जनसंपर्क किया। स्थानीय निवासियों ने पक्की नालियों, सीसी रोड की मांग रखी। मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि चुनाव के बाद यह मांगें पूरी कर दी जाएंगी और जो हितग्राही पीएम आवास से वंचित रह गए हैं उनके आवास भी मंजूर किए जाएंगे।
जनसंपर्क के दौरान यशदीप अहिरवार, श्रीमती जानकी विश्वकर्मा, गीता पटेल, माधवी कुर्मी, अर्चना जैन, नेहा कुशवाहा, प्रत्याशी रेखा काशीराम अहिरवार, धर्मेंद्र निर्तला, सचिन विश्वकर्मा, सौरभ नेमा,भक्ति पटेल, नितिन विश्वकर्मा, जितेंद्र ठाकुर, सुरेन्द्र आदवासी, सुजान आदिवासी, ज्ञान बाई, भारती रजक, लीला अहिरवार, रघुबर अहिरवार, आकाश अहिरवार, भागीरथ बंसल, सुजान कुशवाहा, राजाराम अहिरवार, नेगपाल आदिवासी, जुझार बंसल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
.