November 29, 2023

_

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रदेश का मुख्य कार्यक्रम रीवा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य केन्द्रीय मंत्रीगण के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के चार लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसी क्रम में सागर जिले में 15 हजार 30 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया है। इनमें जनपद पंचायत बण्डा के 1372, बीना के 597, देवरी के 1873, जैसीनगर के 1774, केसली के 1003, खुरई के 589, मालथौन के 641, राहतगढ़ के 2057, रहली के 2304 सागर के 1965 और जनपद पंचायत शाहगढ़ के 913 हितग्राही शामिल हैं।

सागर जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी और हितग्राही उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालय और ग्राम पंचायतों में पंचायत पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधयों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें रीवा में आयोजित हुये प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसे लोगों ने देखा और सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *