
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय सागर ने आज जी 20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर संजय ड्राइव पर एक शानदार मेगा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर हजारों लोगों के बीच विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, ब्रिगेडियर अशोक मनोचा, जीपी कमांडर एनसीसी ग्रुप, और अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।
एकता और उत्सव के इस उल्लेखनीय प्रदर्शन में एनसीसी जीपी मुख्यालय सॉगोर ने सहयोग की भावना के प्रतीक उक्त कार्यक्रम को आयोजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह सभा जी20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के प्रतीक के रूप में हुई, जिसमें वैश्विक चुनौतियों से निपटने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ हुई जिनमें जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन हुए, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और समुदाय पर जी 20 आयोजन के प्रभाव पर अपनी अंतदृष्टि साझा की गई।
एक हजार एनसीसी कैडेटों द्वारा अनुशासन और समर्पण प्रदर्शित करते हुए परेड निकाली गई। पुनीत सागर अभियान व गतिविधियों पर आधारित तख्तियों, बैनरों का शानदार प्रदर्शन भी किया गया। “सांस्कृतिक प्रदर्शन“ के तहत नुक्कड़ नाटक के रूप में, विषयगत संदेश वाले समूह गीत प्रस्तुत किये गये, जिसमें “प्लास्टिक का एकल उपयोग“, “नशा मुक्त अभियान और “जल संरक्षण“ जैसे संदेश शामिल रहे।