September 26, 2023

खेल महोत्सव के रूप में खेल परिसर में मनाया

राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद्र जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर के मैदान में हर्ष उल्लास के साथ खेल सप्ताह के रूप में खेल दिवस को खेल महोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री दीपक आर्य और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी.शर्मा द्वारा मेजर ध्यानचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा द्वारा अतिथियां का स्वागत किया गया एवं खेल सप्ताह के रूप में 21 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी दी गई।

श्री पी.सी.शर्मा द्वारा खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों एवं शहर के युवाओ के द्वारा निकाली जाने वाली मतदाता रैली की जानकारी दी गई। इसके पश्चात कलेक्टर श्री आर्य द्वारा खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी को नमन करते हुऐ उनके चरणों में पुष्प अर्पण कर खेल दिवस के इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों, पशिक्षकों एवं युवाओं को अपनी शुभकामनाऐं दी। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की, मेजर ध्यानचंद जी से हमें एक उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की और उससे भी बड़े देशभक्त होने की प्रेरणा मिलती है। आज इस खेल दिवस के अवसर पर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य लोकतंत्र के लिए हम सभी मिलकर मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन कर रहे है। जिसके लिए इससे अच्छा अवसर नहीं मिल सकता।

अतिथियों द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उसके पश्चात मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो- खेल परिसर से रैन बसेरा होते हुए गोपालगंज काली माता मंदिर होते हुए झण्डा चौक से पी.टी.सी.मैदान होते हुऐ पुनः खेल परिसर पर समाप्त हुई। इस रैली में खेल परिसर के समस्त खिलाड़ियों सहित स्कूली छात्र/छात्राओं, महिला बाल विकास की बहनों, जनअभियान परिषद के युवाओं, एवं जनषिक्षा केन्द्र के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। साथ ही ध्यानचंद जी अमर रहे तथा मतदान हेतु सारे काम छोड़े तो सबसे पहले वोट दो के नारों से गुन्जायमान होता रहा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शर्मा, जनअभियान परिसर के के.के.मिश्रा, जिला पंचायत के श्री उदय गौतम, जनसंपर्क अधिकारी श्री यशवंत बरारे, आर्ट एण्ड कामर्स कालेज के श्री अमर जैन महिला बाल विकास अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी, शिक्षा विभाग से श्री गिरीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 अगस्त तक आयोजित की गई विभिन्न खेल गतिविधियों का आज समापन कार्यक्रम रखा गया, समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री राजबहादुर सिंह द्वारा विभिन्न स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद श्री राजबहादुर सिंह के वयोवृद्ध हाकी खिलाड़ी सेवा निवृत्त प्रचार्य महाविद्यालय सागर श्री बी.के.जयस्वार एवं श्री वीनू राणा ने मेजर ध्यानचंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्प कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पण किये। तत्पष्चात जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा ने 29 अगस्त तक आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इसके पश्चात खेल दिवस के अवसर पर बयोवृद्ध हॉकी खिलाडी श्री बी.के.जायस्वार को सांसद श्री सिंह द्वारा साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में सांसद श्री सिंह ने ने सभी खिलाड़ियों को खेल दिवस की शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने अपने बचपन एवं खिलाड़ी जीवन को याद करते हुऐ बताया कि हम सभी के पास खेलने की ऐसी सुविधाऐं, व्यवस्थाएं नहीं थी, निष्चित ही आज आप जिस मैदान पर उपस्थित है उसको इस स्वरूप में देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है, कि इसको इस स्वरूप में लाने के लिए निष्चित ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, शासन-प्रषासन एवं जिम्मेदार अधिकारी सभी को धन्यवाद, अब व्यवस्थाऐं, सुविधाऐं आप सभी खिलाड़ियों को मिल रही है। आब आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आप सागर का नाम खेल जगत में रोशन करें।

इस अवसर पर 21 अगस्त से 29 अगस्त तक चही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल/ट्राफी से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा द्वारा सांसद श्री राजबहादुर सिंह को स्मृति चिन्ह भेट किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभागीय खेल प्रशिक्षक – श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री नफीस खान, श्री उमेषचन्द्र मोर्य, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्री रंजीत बैन, श्री मिथलेश यादव, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री हेमन्त प्रजापति, श्री बद्री प्रसाद सेन, श्री ब्रजेन्द्र कोरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री मंगल सिंह यादव द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *