November 29, 2023

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का परिचय अनेक पहलुओं के आधार पर दिया जा सकता है, इसके परिचय के कई सिरे है; एक ओर यह विश्व का सबसे बड़ा इंटर्नशिप प्रोग्राम है तो वहीं दूसरी ओर लर्न एंड अर्न का प्रभावी मॉडल इसमें कहीं न कहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की झलक स्पष्ट दिखाई देती है। इसका प्रारंभ फरवरी 2023 में किया गया और वर्तमान में इसमें लगभग 9390 सीएम इंटर्न या जनसेवा मित्र कार्य कर रहे हैं, जो अपनी आवंटित पंचायतों में शासन की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे है।

रहली ब्लाक के हार्दिक जैन बताते है कि मैं स्वयं इस प्रक्रिया का हिस्सा विगत 8 माह से हूं। यह योजना व्यक्तित्व विकास को सुनिश्चित करने का एक ऐसा दृढ़ आधार बनी है जो निश्चित तौर पर युवा शक्ति को भविष्य के लिए नए मार्ग प्रशस्त करेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के प्रारंभिक चरण में सी.एम.इंटर्न बूट कैंप के दौरान कहा था कि यह इंटर्नशिप आपके व्यक्तित्व विकास का आधार बनेगी। इस प्रक्रिया से निकलने के उपरांत और इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आप रोजगार को नहीं अपितु रोजगार आपको खोजेगा, निश्चित तौर पर यह बात शत प्रतिशत सिद्ध होती प्रतीत होती है। इसमें समाजसेवा या जन जागरुकता करने के साथ युवाओं को 8 से 10 हजार स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाता है। इसमें युवा पंचायत मे ग्रामीण जन को सम्बंधित योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयत्न करते है, जिससे उनके व्यक्तित्व में अनेक कौशलों का विकास हुआ है। सभी इंटर्न को अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानो के ऐसे ऑनलाइन कोर्स इस अवधि में कराए गए है जो भविष्य में उन्हें रोजगार सृजन में सहायक होंगे, ऐसे कौशल जिन्हें हम “फ्यूचर ओरिएंटेड स्किल“ कहते हैं, का विकास युवाओं में हुआ है। इसमें युवा जमीनी स्तर पर सरकारी मशीनरी की कार्यकारिणी से परिचित होते हैं, प्रशासनिक संस्थाओं के संचालन को समझते है, विभिन्न नवाचारों के माध्यम से सरकारी योजनाओं को धरातल पर प्रसारित करते है। इस योजना ने केवल व्यक्ति के जीवन को बदलने का कार्य नहीं अपितु समाज सुधार का आधार बना है। यह मध्य प्रदेश शासन की एक परिवर्तनकारी, सार्थक योजना है। इसका संचालन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा किया जाता है। जिला स्तर पर नियुक्त सी. एम. फैलो द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि योजना के अनुरूप युवाओं का व्यक्तित्व विकास वास्तव में अर्जित किया जा सके। जिले के सी. एम. फैलो श्री आशय जैन द्वारा निरंतर ही हम सभी इंटर्न को प्रोत्साहित और निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। इस योजना से युवाओं में विचार विमर्श की क्षमता, नेतृत्व क्षमता, कंप्यूटर कौशल और व्यावहारिक कौशल आदि का भी विकास हुआ है। भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर यह एक सार्थक कदम है , ऐसी परिवर्तनकारी और सार्थक योजना के संचालन करने के लिए और ऐसी महत्वाकांक्षी योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए निश्चित ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हृदय से धन्यवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *