November 29, 2023

खेल परिसर सागर में आयोजित होने वाले चार दिवसीय संभाग स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस खेल परिसर में बालक वर्ग में 9-खेलों- खो-खो, व्हालीबॉल, कबड्डी, योगासन, तैराकी, शतरंज, एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन की लीग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें लगभग 450 खिलाड़ियां ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के समापन में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, दमोह जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री शैफउल्ला खान, जिला योगासन के सचिव श्री भगत सिंह ठाकुर, जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सोनी, आदि उपस्थित थे। जिनका स्वागत जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा एवं सागर संभाग के समस्त जिलों से आये दल मैनेजरों द्वारा भी अतिथियां का स्वागत किया गया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा ने अतिथियों को खेलों एम.पी.यूथ गेम्स के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।

विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रतियोगिता में आये सभी खिलाड़ियों का सागर में स्वागत है, आप निरंतर खेलते रहे ताकि शरीर स्वस्थ्य रहे और खेलों के माध्यम से आप उंचाईयों को भी पा सकते है। सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बधाई दी। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री मंगल सिंह यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विभागीय कार्यालयीन कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्री रंजीत बैन, प्रशिक्षक श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिह, श्री उमेश चन्द्र मौर्य, श्री नफीस खान, एवं समन्वयक कमला गौतम, राजेष गौड़, भीकम पटेल, बसीम राजा, राखी गौड़, मनोज गौड़, पल्लवी अवस्थी, डॉली अवस्थी, श्री मिथलेश यादव, विवेक सेन, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री हेमन्त प्रजापति, श्री बद्री प्रसाद सेन, एवं श्री बृजेन्द्र कोरी आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *