
वंचित किसानों का सत्यापन होगा
सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल स्तर पर अधिकारियों को बताया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में उपार्जन केन्द्रों पर मूंग विक्रय हेतु जिन कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया था, उनमें से कुछ किसानों का सत्यापन नहीं हो पाया है। इस पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार 19 सितम्बर 2022 को सत्यापन पोर्टल खोला जाना सुनिश्चित किया है अतः वे किसान जिनका सत्यापन नहीं हो पाया था, उनका सत्यापन होना सुनिश्चित हो गया है। संबंधित कृषक सतयापन होने के उपरांत अपने-अपने खरीदी केन्द्र पर अपनी फसल का विक्रय कर सकेंगे।