
_
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों को चिन्हित करने के लिए करें भौतिक सत्यापन : पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी
_
_
_
सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं कराने के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, श्री विक्रम सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, उप निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश नायक, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी सहित चुनाव में संलग्न अधिकारी मौजूद थे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि जिले में 2097 मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था अति आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जावे साथ में फर्नीचर, लाइट, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था हेतु सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय यदि क्षतिग्रस्त अवस्था में है तो तत्काल उनका सुधार कराएं। इसी प्रकार विद्युत व्यवस्था जिसमें की प्रकाश एवं पंखों की व्यवस्था की जावे। पेयजल हेतु आवश्यक प्रबंध करें। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान दल के लिए टेबल, कुर्सी सहित अन्य व्यवस्थाएं देखें एवं उपलब्ध कराएं ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि जिले में विगत वर्षों की तरह सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2-2 पिंक वूथ महिलाओं के लिए स्थापित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। इसी प्रकार दो-दो आदर्श मतदान केंद्रों की स्थापना हेतु तैयारी करें। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि 1 जुलाई 2023 से टोल फ्री नंबर 1950 शुरू होगा। इसके लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप योजनाओं की तैयारी करें जिससे कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए हायर सेकेंडरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में शिविरों का आयोजन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि अभी तक की मतदाता सूची के अनुसार 17 लाख 20 हजार 540 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें कि 9 लाख 1 हजार 376 पुरुष मतदाता 8 लाख 9 हजार 117 महिला मतदाता एवं 47 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 2097 मतदान केंद्रों में 591 मतदान केंद्र शहर में स्थापित किए जा रहे हैं जबकि 1506 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। समीक्षा बैठक में मतदान सामग्री वितरण एवं जमा करने पर भी चर्चा की गई, साथ में बसों के लिए मतदान केंद्र तक भेजने एवं मतदान दल को लाने के लिए रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि जिले के समस्त 2097 मतदान केंद्रों का अनुभवी अधिकारी पुलिस एवं राजस्व संयुक्त दल बनाकर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा जिससे कि मतदान पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस दो दिवस में संपूर्ण मतदान केंद्रों का सत्यापन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ में अपराधियों की सूची बनाने का कार्य प्रारंभ करें।