
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्त किए गए निर्वाचन व्यय प्रेक्षक विनय बंसल एवं जी.एस. पोते ने आज कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 218 में पहुंचकर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के लिए स्थापित कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज आदि की निगरानी के लिये की गई व्यवस्थाओं को देखा। निगरानी के लिये किये गये इंतजाम को बेहतर बताते हुये सराहना भी की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी सहित एमसीएमसी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।