
खुरई। गुरूवार को किला मैदान में मंत्री ट्रॉफी कॉस्को बाल प्रतियोगिता में 3 मैच हुए। पहला मैच धोरट व कठैली टीम के मध्य हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए धोरट टीम ने 7 ओवर में 67 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कठैली टीम ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शरद बनें। खेले जा रहे मैच में दूसरा राउंड बनहट व बलोप टीम के बीच रहा, पहले बल्लेबाजी करते हुए बलोप टीम ने 10 ओवर में 40 रन बनायें। बनहट टीम ने 10 ओवर में 41 रन बनायें। इसमें दोनों टीम अच्छी बल्लेबाजी की। बनहर टीम 1 रन से विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच अनिल रहें। तीसरे राउंड में टैगोर वार्ड का मुकाबला चंदेल वार्ड से रहा, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टैगोर वार्ड ने 10 ओवर में 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंदेल वार्ड 9 ओवर में 31 रन ही बना पाई। आज के मैचों में टैगोर वार्ड का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। मुख्य अतिथि हेमन्त सिंह पार्षद, रतन रैकवार, पप्पू मराज, अतुल यादव, अजीत सिंह अजवानी पार्षद, देवेंद्र ठाकुर, दीपक बागले रहें।
बांदरी में मंत्री ट्रॉफी कॉस्को बाल टूर्नामेंट में हुए 4 मैच
बांदरी। मंत्री ट्रॉफी टूर्नामेंट में गुरूवार को चार टीमों के मध्य मैच हुए। दिन का पहला मैच नयाखेड़ा क्रिकेट क्लब व शेषनाग क्रिकेट बांदरी के मध्य खेला गया, जिसमें टीम नयाखेड़ा क्रिकेट क्लब 1 रन से विजेता बनी। दूसरे राउंड में बजरंग क्रिकेट क्लब पिठोरिया व माँ हिंगलाज क्रिकेट क्लब में बजरंग क्रिकेट क्लब पिठोरिया ने माँ हिंगलाज क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से परास्त किया। तीसरे मैच में न्यू इंडिया रजवास टीम ने ब्रदर 11 मुड़िया टीम को हराया। चौथा मैच दीपज्योति बांदरी व तिरंगा किक्रेट पिथौली के मध्य खेला गया, जिसमें दीपज्योति बांदरी टीम ने 7 विकेट से तिरंगा किक्रेट पिथौली टीम को हराया। अंतिम मैच में अमरशक्ति इमलिया टीम ने श्री गणेश क्लब को परास्त किया। मैच के अवसर पर सुरेंद्र सिंह ठाकुर पार्षद, सनत साहू पार्षद, राजा राजपूत, रामु पटेल पार्षद, राज राजपूत, सुजान सिंह सचिव, अनुपम जैन, अजय राजपूत, जयराम सिंह, आदि मौजूद थे।