
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के सेवाभाव से प्रेरित होकर डॉ. राय हॉस्पिटल के संयोजन में विशाल निःशुल्क शिविर लगाया गया। जिसमें 15 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने मालथौन क्षेत्र के नागरिकों की जॉच कर उनका उपचार किया। ज्ञातव्य है कि डॉ. राय अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने पिछले दिनों खुरई में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लगाया था। मालथौन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2750 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें 2612 लोगों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। लगभग 1100 लोगों का ब्लड शुगर, 254 लोगों की ईसीजी, 45 लोगों की ईको, 172 लोगों की सोनोग्राफी और 45 लोगों यूरोफ्लोमट्री की जांच की गई।
शिविर में राय हास्पिटल के संयोजन में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संतोष कुमार राय, कैंसर रोग विभाग के डॉ. भरत भूषण जैन, शिशु रोग विभाग के डॉ. श्रीवास्तव, नाक कान गला रोग विभाग के डॉ. राहुल खांडेकर, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ. साधना मिश्रा, चर्मरोग विभाग के डॉ. आदित्य रावत, हड्डी रोग विभाग के डॉ. अखिलेश जैन, छाती एवं श्वास रोग विभाग के डॉ. अखिलेश जैन, सोनोग्राफी ईसीजी, इको के डॉ. निमिष गोयल न्यूरी सर्जन डॉ. सुनील बुंदेल, एमडी मेडिसिन डॉ. प्रतीक पटेरिया, पेट एवं उदर रोग विभाग के डॉ. राजेश पटेल, हार्ट एवं हार्ट सर्जरी विभाग के डॉ. नीलेश अग्रवाल, मूत्र एवं किडनी रोग विभाग के डॉ. राकेश पटेल ने सेवाएं दी।