
खुरई विधानसभा क्षेत्र के 6 मार्गो के लिए 23.43 करोड़ अनुपूरक बजट में शामिल
सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 6 सड़क मार्गो के लिए 23.43 करोड़ की राशि प्रदेश के अनुपूरक बजट में शामिल की गई है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के दिसम्बर 2022 में आहूत सत्र के अनुपूरक बजट अनुमान में खुरई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 1.50 किलोमीटर के खिमलासा-खुरई-राहतगढ़ मार्ग के लिए 1.80 करोड़ रूपए, 30 किलोमीटर के बण्डा-बहरोल-बांदरी मार्ग के लिए 6 करोड़ रूपए, गढ़ौला जागीर से महमूदपुरा के बीच 2 किलोमीटर मार्ग के लिए ढाई करोड़ रूपए, पठारपुरा-चकेरी के बीच 2 किलोमीटर मार्ग के लिए ढाई करोड़ रूपए, झौलसी-डबूसा-रामछायरी के 4.50 किलोमीटर मार्ग के लिए 5.63 करोड़ रूपए तथा हिरनछिपा से गीधा मार्ग के बीच 4 किलोमीटर मार्ग हेतु 5 करोड़ की राशि शामिल की गई है।