June 7, 2023

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खुरई नगरपालिका को देश की पश्चिमी जोन में स्वसंवहनीय स्वच्छता वाले नगर की कैटेगरी में चौथा व मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

खुरई नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भोपाल में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में यह प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए खुरई नगर के सभी नागरिकों को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में स्व संवहनीय नगर के वर्ग में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। सर्वेक्षण में 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या वाले वर्ग में खुरई को देश के पश्चिमी जोन में चौथी रैंक मिली है और मध्यप्रदेश में पहली रैंक मिली है, उसके लिये सम्मान व प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *