November 29, 2023

1170 पीएम आवास स्वीकृति पत्र बांटे, नये कार्य स्वीकृत किए

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन व बरोदिया कलां में पीएम आवास के कुल 1170 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए जिनकी कुल लागत 27.25 करोड़ रुपए है। दोनों कार्यक्रमों में आज मंत्री सिंह ने आडिएंस में हेंड माईक भेज कर सभी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया और नागरिकों द्वारा बताई गई कमियों पर त्वरित निर्णय लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की।

मालथौन नगर परिषद के 15 वार्डों में मंत्री सिंह ने 17.22 करोड़ लागत के 689 पीएम आवासों के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए। उन्होंने बताया कि मालथौन नगर परिषद के क्रमशःवार्ड 1 में 72, वार्ड 2 में 44, वार्ड 3 में 31, वार्ड 4 में 17, वार्ड 5 में 31, वार्ड 6 में 108, वार्ड 7 में 33, वार्ड 8 में 31, वार्ड 9 में 87, वार्ड 10 में 20,वार्ड 11 में 51, वार्ड 12 में 25 , वार्ड 13 में 48, वार्ड 14 में 53, वार्ड 15 में 38 पीएम आवास आज स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री सिंह ने मालथौन नगर परिषद में विभिन्न स्थानों पर 11.53 करोड़ की लागत से सीसी रोड, बीटी रोड, बाउंड्री वाल, दूकानें, हॉकर्स जोन और गौशाला के निर्माण कार्य के भूमिपूजन किए। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला का लोकार्पण 30 सितंबर तक हो जाए। मच्छररोधी दवा छिड़काव के लिए फागिंग कराने और पांच वार्डों में कल से ही सफाई कार्य करने के निर्देश उन्होंने दिए। मंत्री सिंह ने बताया कि केटल केचर व्हीकल के साथ अब डाग केचर व्हीकल भी स्वीकृत कर दी गई है।

बरोदिया में 481 पीएम आवास स्वीकृति पत्र दिए, 11 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया कलां नगर परिषद में 481 पीएम आवास हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। स्वीकृत आवासों की लागत 12.025 करोड़ है। इन सभी 481 हितग्राहियों के खातों में 1-1 लाख की किश्त राशि अगले सप्ताह भेज दी जाएगी। स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों में दरी से 36 बीकोर कलां से 9, ढड़ली 10, चुरारी 20, मड़खेरा 43, प्रेमपुरा 43, बरोदिया 34, वार्ड 7 से 34,वार्ड 8 से 31, वार्ड 9 से 37, वार्ड 10 से 32, खेरा 5, उमरारी 7, बनखिरिया 9, रजवांस 49, वार्ड 15 से 24 हितग्राही शामिल हैं। मंत्री सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए कि इन सभी हितग्राहियों की वार्डवार सूची सभी वार्डों में सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया कलां में 4.69 करोड़ की लागत से आडिटोरियम, 3.80 करोड़ से विभिन्न सीसी रोड, 1 करोड़ की लागत से स्ट्रीटलाईट, 85 लाख की लागत से रोड डिवाइडर, 50 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक तथा 39 लाख की लागत से एक अन्य कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री सिंह ने बताया कि आज वे सेन समाज की धर्मशाला के लिए 25 लाख रुपए, गंभीरिया रोड से बस्ती तक खंभे और लाईट कार्य, चंडी माता की धर्मशाला के लिए 25 लाख की राशि, खटौरा से नीमखेड़ा रोड निर्माण के कार्य स्वीकृत कर रहे हैं। उन्होंने सीएमओ बरोदिया कलां को निर्देश दिए कि आउटसोर्सिंग से कर्मचारी लगा कर वार्डों की सफाई कराएं व कल से ही मच्छर नाशक दवा का मशीनों से छिड़काव कराएं। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर तक सभी छूटे हुए परिवारों को राशन पर्ची तक आवंटित कर दी जाएंगी। भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे 2 अक्टूबर तक वितरित किए जाएंगे। मंत्री सिंह ने बताया कि अब 21 साल तक की सभी अविवाहित बहनें भी लाडली बहना योजना की पात्र हैं, शीघ्र ही उनके फार्म भरवाए जाएंगे।

कार्यक्रम में जयंत सिंह बुंदेला, श्रीमती मालती धर्मेन्द्र अहिरवार, श्रीमती आशा जैन, श्रीमती रानी लोधी, श्रीमती सीमा राय, श्रीमती नेहा राघवेन्द्र परिहार, रानाजू बुंदेला, दुरग सिंह परिहार, गोविंद सिंह खिरिया, एसडीएम रोहित बम्होरे, नगर पालिका सीएमओ संजय गीते, रमेश जैन, संतोष यादव, गोविंद सिंह राजपूत, प्रहलाद सिंह राजपूत, भैय्यन यादव, रावराजा राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, गनेश आदिवासी, शिवराज राजपूत, नीलकमल सिंह, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, जितेन्द्र कुशवाहा, प्रेम अहिरवार, जाहर लोधी, प्रदीप पाठक, अशोक यादव, गजेन्द्र सिंह बुन्देला, अरविंद सिंह बुंदेला, हरपू आदिवासी, नीलेश अहिरवार, भीकम अहिरवार, इशाक खान, अजीज खान, वीर सिंह यादव, बेबी राजा इटवा, हारून खान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *