June 7, 2023

चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक ली

खुरई। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह की अध्यक्षता में नगरपालिका चुनाव की दृष्टि से आयोजित भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में वार्डों में चल रही तैयारियों की समीक्षा करके आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। बैठक में 11 वार्डों के प्रत्याशी, वार्ड प्रभारी, सहप्रभारी और भाजपा पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि यह चुनाव हमारी चुनावी तैयारियों के परीक्षण का भी चुनाव है जिसमें उन कार्यकर्ताओं के कार्य का भविष्य की जिम्मेदारियों की दृष्टि से आकलन भी हो रहा है। बावजूद इसके कि भाजपा सभी 11 वार्डों में जीत रही है लेकिन विपक्षी प्रत्याशी की जमानत जब्त होना और भाजपा के प्रत्याशियों की अधिकतम लीड से ही जिम्मेदारी लेने वाले कार्यकर्ताओं की कार्यकुशलता तय होगी। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों को नसीहत देते हुए कहा कि आपके चुनाव के लिए सब कुछ मंत्री भूपेंद्र भैया ही करेंगे ऐसे भ्रम में नहीं रहें। यह आपका व्यक्तिगत चुनाव भी है। अत: वार्ड में मतदाताओं के बीच सतत संपर्क करें। एक-एक परिवार में जाकर भाजपा के लिए वोट की विनती करें और प्रत्येक मतदाता वोट देने के लिए निकले इसके लिए प्रोत्साहित करें। वार्ड प्रभारियों से मंत्री प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि वोटरलिस्ट के पन्नों के आधार पर निर्धारित परिवारों के मतदान की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं के बीच सुनिश्चित कर लें। इस जिम्मेदारी को प्रामाणिकता और सक्षमता से किया जाए। विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और की वोटर्स से संपर्क को पूरी विनम्रता और परिश्रम से करें। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारियों, मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों व आनुषांगिक संगठनों से अपील की है कि मतदान के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। अब यह समय अपनी पार्टी व नेता के प्रति संपूर्ण आस्था, निष्ठा, समर्पण और लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित करने का समय है। सभी ध्यान रखें कि उनके कार्य का आकलन हर स्तर पर हो रहा है। बैठक में ओमप्रकाश घोरट, मूरतसिंह पिपरिया, सुनील जैन गढ़ौला, देशराज यादव , श्रीमती रश्मि सोनी, राजू नगदा, जमना प्रसाद अहिरवार,राजेश मिश्रा, बलराम यादव, कमलेश राय, माधव सिंह सिलौधा, प्रवीण जैन, श्रीमती गीता पटेल, श्रीमती जानकी विश्वकर्मा, नेहा कुशवाहा, मनोज दुबे, नीतिराज पटेल, राजू रैंगुवा, कल्लू यादव, राजू चंदेल, रमेश पटेल, रमेश साहू, मनीष सिंघई बड़े बल्लू, काशीराम अहिरवार, सुनील राज, मेहरबान अहिरवार, प्रभू अहिरवार, हरिराम अहिरवार, राशिद बेग, शानू कुरैशी, संतोष प्रजापति, हरिराम प्रजापति, कोमल प्रजापति, खिलान बौद्ध, पुष्पेन्द्र ठाकुर, अंकित ठाकुर, अमन रंधावा, मोहित चौरसिया, हेमंत ठाकुर, मिंदर रजक, सोनू यादव, नितिन विश्वकर्मा, अंकित वाल्मीकि, भरत अग्रवाल, भक्ति पटेल सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में 11 वार्डों के प्रत्याशी श्रीमती कुसुम विनोद राजहंस, सुनीता इंद्रकुमार राय, श्रीमती अनीता रविनायक, नन्हीं बाई रविकुमार, श्रीमती सुमन अशोक अहिरवार, श्रीमती अनीता इन्दराज, विक्रम सिंह, श्रीमती रेखा काशीराम अहिरवार, कु नेहा शोभाराम प्रजापति, जयराम अहिरवार शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *