September 26, 2023

“उत्तराखंड देवभूमि तो बुंदेलखंड वीरों की भूमि”

– मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में क्रियान्वित की जा रही लाड़ली बहना योजना वास्तव में योजना ही नहीं बल्कि सामाजिक क्रांति है। यह महिलाओं को उनके हक और अधिकार देने का अभियान है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर जिले के खुरई में आयोजित एक विषाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, बीना के विधायक श्री महेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बनाते समय यह विचार आया कि महिलाओं को साल में एक बार पैसे देने से काम नहीं चलेगा, इसलिए हर माह उनके खाते में पैसे डाले जा रहे है। परिणामस्वरूप महिलाओं ने उन्हें हर माह मिलने वाली राशि से छोटे मोटे काम धंधे शुंरू कर दिए है। उन्होंने इस बात पर गर्व किया कि मैं 1.32 करोड़ लाड़ली बहनों का भाई हूं। लाड़ली बहनों को मिल रही राशि को धीरे धीरे बढाकर 3 हजार रू. किया जाएगा। सरकार के पास धनराषि की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीना रिफाइनरी परिसर में 49 हजार करोड़ से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की आधार षिला रखी गई। इसके पूरा होने से बीना, खुरई, विदिषा, सागर की तस्वीर बदलेगी। भोपाल, बीना, खुरई, सागर मार्ग को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने युवाओें से आव्हान किया कि मुख्यमंत्री उद्यम का्रंति योजना के तहत इन क्षेत्रों में वे अपना उद्योग स्थापित करें, मध्यप्रदेश सरकार उनकी मदद करेगी।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने कम समय में अपने प्रदेश को उंचाईयों तक पहुंचाया है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को उन्होंने विकास पुरूष बताते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में जितने विकास के कार्य हुए है, उतने मध्यप्रदेश के किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुए। श्री भूपेन्द्र सिंह के मन में विकास के प्रति तड़प है, इसलिए खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए सोपान स्थापित हुए है। इतना ही नहीं श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय विकास मंत्री होते हुए प्रदेश के नगरों के विकास की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए है। मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार ने जितने विकास कार्य किए उतने पहले कभी नहीं हुए। खुरई की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जितना प्यार और दुलार इस क्षेत्र की जनता ने दिया, तो हमने भी विकास कार्यो की सौगात खुरई को दी। श्री चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समृध्दशाली भारत का निर्माण हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खुरई के 100 बिस्तर के सिविल अस्पताल को 150 बिस्तर के अस्पताल में उन्नयन करने की घोषणा की। उन्होंने बरोदियां कला में एक शासकीय कॉलेज तथा बांदरी में शासकीय आईटीआई खोलने की घोषणा भी की। श्री चौहान ने बीना के भानगढ़ में शासकीय कॉलेज खोलने का एलान किया। खुरई के रजवांस में 132 केवी विद्युत सब स्टेषन स्वीकृत करने की भी उन्होंने घोषणा की। श्री चौहान ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने लैपटाप , साईकिल वितरण, संबंल योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना सहित कई योजनाएं बंद कर दी थी, जिन्हें इस सरकार ने पुनः शुरू करवाया। मध्यप्रदेष की धरती पर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिन्दी भाषा में होगी। सरकारी स्कूल के जो विद्यार्थी नीट की परीक्षा पास करेंगे, उनके लिए मेडिकल में प्रवेष हेतु 5 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। गरीबों को 3.61 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए है।

श्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड यदि देवभूमि है तो बुंदेलखंड वीरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का दिल हमेशा जनता के लिए धडकता हैै। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैष्विक ताकत बढ़ी है। भारत को विश्व का सिरमोर और शक्तिशाली बनाने का कार्य श्री मोदी कर रहे है। वर्ष 2003 की तुलना में आज का मध्यप्रदेश विकसित और समृध्द है। बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भागीरथी प्रयास किए है। श्री धामी में सागर में बिताए अपने बचपन के दिनों का भी जिक्र किया।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के लिए ईश्वर का वरदान है। खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से जो मांगा, उससे उन्होंने कभी इंकार नहीं किया। खुरई की जनता उनका यह ऋण कभी नहीं चुका सकती । वर्षो से लंबित बीना नदी परियोजना श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने, तब मंजूर हुई। परियोजना का 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है। इसके पूरा होने पर श्री चौहान ही इसका लोकार्पण करेंगे। बीना रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के बनने से खुरई सहित इसके आस-पास के सभी क्षेत्रों में औद्योगिक विकास होगा तथा लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मांगे भी रखी।

प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान और मुख्यमंत्री श्री धामी ने कन्यापूजन और दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। खुरई नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्रीद्वय का एक बड़ी माला से स्वागत किया। लाड़ली बहनों ने श्री चौहान और श्री धामी को एक बडी राखी भेंट की। कार्यक्रम में श्री गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, श्री जमुना प्रसाद चौबे सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकायों और पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।

“विकास कार्यो का शिलान्यास”

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और श्री पुष्कर धामी ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए 216 करोड़ 46 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास रिर्मोट का बटन दबाकर किया। इनमें नगर पालिका परिषद खुरई अंतर्गत 68.16 करोड़ रुपए की लागत से 6 बहुपयोगी भवनों का निर्माण, हनौता डेंम पर विकास कार्य लागत 16.74 करोड़ रुपए जिसके अन्तर्गत, इन्डोर स्टेडियम, मल्टी परपस ओपन प्ले ग्राउण्ड, रिसार्ट विल्डिंग, ओपन थियेटर, वोटिंग एरिया एवं पार्क का विकास कार्य, जनसुविधा केन्द्र निर्माण लागत 6.72 करोड़ रुपए जिसके अन्तर्गत ग्राउण्ड प्लस थ्री प्लोर भवन जिसमें नगर पालिका एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों का संचालन किया जावेगा। मिनी स्पॉट कॉम्प्लेक्स का निर्माण लागत 15.23 करोड़ रुपए जिसके अंतर्गत स्वीमिंग पूल, पवेलियिन विल्डिंग के साथ-साथ भू-तल एवं प्रथम तल पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पार्किग, द्वितीय फ्लोर पर जिम एरिया, पूल स्नूकर एवं तृतीय तल पर रेस्टोरेन्ट तथा फूड शॉप का निर्माण, मिडवे रि-ट्रीट निर्माण लागत 8.74 करोड़ रुपए, जिसके अंतर्गत भू-तल पर ए.सी. डाईनिंग हॉल एवं रेस्टोरेन्ट तथा प्रथम तल पर बैंक्वेट हॉल एवं ए.सी. रूम निर्माण किया जायेगा। कैफेटेरियन पार्किंग लागत 3.23 करोड़ रुपए, जिसके अंतर्गत भू-तल पर चार पहिया एवं दो पहिया इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट, प्रथम तल पर फूड कोर्ट, द्वितीय एवं तृतीय तल पर गेम जोन का निर्माण किया जावेगा। रेन्टल हाउस निर्माण लागत 17.50 करोड़ रुपए, जिसके अंतर्गत वन बीएचके 84 प्रकोष्ट एवं टू बीएचके 24 प्रकोष्ट के साथ-साथ पार्किंग, मंदिर, चिल्ड्रन पार्क, बाउण्ड्रीवॉल, सी.सी. रोड, नाली निर्माण, बिजली व्यवस्था आदि कार्य किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद खुरई अन्तर्गत 59.6 करोड़ रुपए की लागत से 8 प्रमुख मार्गों का उन्नयन कार्य, जिनमें फोर लेन एवं टू लेन सड़क के. के. पैलेस से गुरूकुल वायपास रोड लम्बाई 3.370 किलोमीटर, फोर लेन सडक गुरूकुल चौराहे से होते हुए ग्रामीण थाना से बीना वायपास लम्बाई 1.8 किलोमीटर, टू लेन सडक अमर फैक्ट्री से जेल वायपास रोड तक लम्बाई 1.5 किलोमीटर, फोर लेन एवं टू लेन सडक शहरी थाना से मंडी वायपास रोड 3.750 किलोमीटर, टू लेन सडक का निर्माण वायपास रोड से हनौता रोड लम्बाई 3.240 किलोमीटर, सडक निर्माण हनौता रोड से हरदुआ रोड लम्बाई 1.1 किलोमीटर, सडक निर्माण हनौता रोड से आलखेडी रोड लम्बाई 0.7 किलोमीटर, फोर लेन सडक निर्माण सागर नाका से राहतगढ़ वायपास रोड लम्बाई 3 किलोमीटर का निर्माण शामिल है।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खुरई में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत 30 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य होंगे। इनमें नगर के सभी वार्डाे में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 9 करोड़ रुपए, नगर के सभी वार्डाे में स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य 3 करोड़ रुपए, नगर के सभी वार्डाे में आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 8 करोड़ रूपए , नगर में 04 सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 करोड़ रुपए शामिल है।

राशि 58.68 करोड़ रुपए लागत से सागर जिले में खुरई – खिमलासा मार्ग एवं बीना कटनी सेक्सन के कि.मी. 966/4-5 में समपार क्रमोंक – 6 पर आर. ओ.बी. का निर्माण कार्य भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *