November 29, 2023

मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व ओमप्रकाश सखलेचा सहित

उद्योग जगत की हस्तियां शामिल होंगी

बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स निर्माण से पैदा होने वाली औद्योगिक विकास की संभावनाओं को मूर्तरूप देने की दृष्टि से खुरई में 5 अक्टूबर को “खुरई इन्वेस्टर समिट-2023“ का आयोजन किया जा रहा है। यहां के सरदार वल्लभ भाई पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित इस समिट में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा खुरई में आयोजित की जा रही इस इन्वेस्टर समिट में देश, प्रदेश से बड़ी संख्या में जाने माने उद्योगपति, कंपनियों के अधिकारी और औद्योगिक क्षेत्र की हस्तियां हिस्सा लेने आ रही हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई व मालथौन तहसील क्षेत्रों में अच्छी कनेक्टिविटी वाले स्थानों पर कुल 4000 एकड़ शासकीय भूमि का लैंड बैंक बनाया गया है। रिफाइनरी कांप्लेक्स के सह उत्पादों, बीना,उल्दन बांध परियोजनाओं से जल की पर्याप्त उपलब्धता, सड़क व तीसरी लाइन सहित रेलमार्ग की कनेक्टिविटी, पर्याप्त बिजली, तकनीकी कौशल सहित सभी वर्गों के श्रमशील जनशक्ति जैसी अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के साथ शासन प्रशासन के त्वरित सहयोग के सभी प्रामाणिक तथ्य उद्योग जगत की हस्तियों के समक्ष रखे जाएंगे और उन्हें क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

जिला प्रशासन सागर एवं औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग ने खुरई समिट की तैयारियां बहुत व्यवस्थित रूप में की हैं। समिट खुरई आडिटोरियम में दोपहर 12 से 2 बजे तक चलेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा औपचारिक रूप से आमंत्रण विभिन्न उद्योग समूहों और कंपनियों को भेजे गए हैं जिनमें से अधिकांश ने समिट में हिस्सा लेने की सहमति दी है। मंत्री सिंह की ओर से क्षेत्रीय उद्यमियों को भी समिट में आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *