November 29, 2023



खुरई। नपा चुनाव में शास्त्री वार्ड क्रमांक 25 में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी संतोष अहिरवार ने भाजपा प्रत्याशी विक्रम अहिरवार के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया। इसके पूर्व इसी वार्ड के एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी राकेश राज (अहिरवार) ने भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दे दिया था। शास्त्री वार्ड में मंत्री प्रतिनिधि ने सघन जनसंपर्क अभियान किया। मंत्री प्रतिनिधि ने भाजपा को समर्थन देने वाले दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों संतोष अहिरवार तथा राकेश राज (अहिरवार) और उनके समर्थकों का फूल माला पहनाकर व पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया।

नगरीय निकाय चुनाव के चलते मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ठाकुर में शुक्रवार के दिन शास्त्री वार्ड में भाजपा प्रत्याशी विक्रम अहिरवार के पक्ष में घर घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान मंत्री प्रतिनिधि का वार्ड वासियों ने आत्मीय स्वागत किया और अपने वार्ड की समस्याओं से भी अवगत कराया। मंत्री प्रतिनिधि ने सभी को आश्वस्त करते हुए आचार संहिता हटते ही सभी कार्य करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर राकेश राज, पूर्व पार्षद जगदीश अहिवार फौजी, बटन आदिवासी, पूर्व पार्षद सलीम भाई जान, संतोष अहिरवार, सीताराम नायक, हरीश अहिरवार, अनुराग श्रीवास्तव, बंटू चौबे, विष्णु पाराशर, कमलेश राय, इन्दराज सिंह ठाकुर, अमित श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, छोटू महाराज, मुकेश आदिवासी, श्रीमती माया मंडल, पप्पू पल्लेदार, पूर्व पार्षद रामसिंह अहिरवार, युवा मोर्चा से छोटू,ललित, लाखन, करण आदिवासी एवं अनेक वार्ड वासी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *