
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों को मिली सफलता
सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद बरोदिया कलां में इंडियन बैंक की शाखा खोले जाने के लिए बैंक के चेन्नई मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। यहां इंडियन बैंक की शाखा खोले जाने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैंक प्रबंधन को क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों और वित्तीय संभावनाओं संबंधी तथ्यों के साथ बैंक की शाखा खोले के लिए आग्रह किया था।
उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के आग्रह पर इंडियन बैंक प्रबंधन के भुवनेश्वर स्थित डिप्टी जनरल मैनेजर ने चेन्नई स्थित मुख्यालय को बरोदिया कलां में इंडियन बैंक की ग्रामीण शाखा खोले जाने के लिए अनुशंसा भेजी थी। बैंक प्रबंधन के योजना एवं बीआई विभाग के अस्सिटेंट जनरल मैनेजर संजय कुमार बासु द्वारा 2 मार्च,2023 को जारी किए पत्र में कहा गया है कि भेजी गई अनुशंसा के आधार पर बरोदिया कलां में इंडियन बैंक की ग्रामीण शाखा खोले जाने की स्वीकृति दी जा रही है। पत्र के अनुसार इस प्रस्तावित इंडियन बैंक की बरोदिया कलां शाखा का जोनल आफिस जबलपुर रहेगा। बैंक की शाखा स्वीकृत होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इंडियन बैंक प्रबंधन को धन्यवाद दिया है और क्षेत्र वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि एक राष्ट्रीयकृत बैंक की गतिविधियां आरंभ होने से क्षेत्र की संरचनात्मक प्रगति तो होती ही है। साथ ही क्षेत्र के उद्यमियों, व्यवसायियों, कृषकों, विद्यार्थियों तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को सुविधा हो जाती है।