November 29, 2023

भारत वर्ष में एक साथ अनेक स्थानों पर आयोजित होगा रोजगार मेला

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे

सबका साथ सबका विकास, इस श्रृंखला अंतर्गत जनसामन्य तक रोजगार को सुलभ रूप में पहुँचाना और देश में प्रत्येक युवा को रोजगार का यथोचित अवसर प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 लाख लोगों को एक वर्ष में रोजगार प्रदान करने का जो महा अभियान प्रारंभ हुआ है, इसका नौवाँ सोपान 26 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में एक साथ अनेक स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जावेगा। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

सागर शहर में भारतीय डाक विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में 343 एवं अन्य विभागों द्वारा 34 नियुक्ति पत्र, संबंधित कर्मचारियों को प्रदान किए जाएंगे जो कि 377 नियुक्तियाँ हैं। उक्त कार्यक्रम महाकवि पदमाकर सभागार सागर में प्रातः 9ः30 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन वर्चुअली प्रातः 10ः30 से प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार रहेंगें। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहेगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *