
खुरई। शुक्रवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने वार्ड क्रमांक 9 डाॅ. भीमराव आम्बेडकर वार्ड की भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती नन्हीबाई रविकुमार अहिरवार के पक्ष में हितग्राही सम्मेलन और जनसंपर्क किया। हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर इतने समय बाद नगर पालिका का कोई अध्यक्ष बनेगा तो हमारे अहिरवार समाज की बहिन या बहू ही अध्यक्ष बनेगी, इसलिए आप सबको मिलके इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना चाहिए।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि जिनके भी मकान कच्चे थे उनको पक्के करने का काम मंत्री भूपेन्द्र भैया ने किया। उन्होंने कहा कि आप गलती अगर किसी और को चुन लेते हैं तो वह आपके काम नहीं आएगा। पांच साल का समय बहुत लम्बा होता है। मंत्री प्रतिनिधि ने उपस्थित माताओं बहिनों से आग्रह किया कि आप भाजपा की पार्षद प्रत्याशी को जिताएं। आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आपके सारे काम कराने, आपकी समस्याएं सुनने और उनके निराकरण करने का काम मैं स्वय करूंगा।
कार्यक्रम में वार्ड प्रभारी देशराज यादव, मुरारी यादव, बलराम यादव, राजेन्द्र यादव कल्लू यादव, संजय कुमार संत, कृष्णबिहारी, मनोज राय, महेश लोधी, अशपाक खान, नफीस खान, दामोदर दादा, प्रवीण पाराशर, दुर्जन दादा, भैया लाल योगी, मदन शिक्षक, अनिल ठाकुर, राजेश मिश्रा, शैलेन्द्र ठाकुर, लाखन यादव, जगदीश, सुनील राय, सौरभ अहिरवार, गीता राज, सोना बाई, जायदा खान, दशोदा जी, दशोदा, मातायें बहने, किरन यादव, डाॅ. मीतराम, जगदीश अहिरवार, सौरभ अहिरवार, अमन अहिरवार, मनोज अहिरवार, गौतम अहिरवार, मदन अहिरवार, सौरभ ठाकुर, लोकश ठाकुर, गोलू अहिरवार, हेमंत अहिरवार सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी शामिल हुए।