
आपदा से निपटने के तरीके
_
भारत स्काउट एवं गाइड व होमगार्ड, एस.डी.ई.आर.एफ. के संयुक्त तत्वाधान में आज शा. उत्कृष्ठ उ.मा.वि. सागर में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण श्री विनित तिवारी, श्री सुधीर कुमार तिवारी, प्राचार्य, शा. उत्कृष्ठ उ.मा.वि. सागर एवं पूर्व एन.सी.सी. श्री एस.वी. पाण्डेय के आतिथ्य में किया गया।
प्रशिक्षण में शा. उत्कृष्ठ उ.मा.वि.सागर, सी.एम. राईस शा. एम.एल.बी. क्र.01 सागर, शा.मा.शाला खडेरामान सागर, शा.उ.मा.वि. चितोरा सागर, आर्य कन्या हा.से. स्कूल सागर जैन पब्लिक स्कूल सागर व ओपन रोवर, रेंजर टीम के स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर के 80 बच्चों एवं 10 स्काउटर गाइडर द्वारा आपदा एवं विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के तरीके बताए होमगार्ड कार्यालय से जिला सेनानी कमाण्डेड श्री संतोष शर्मा के निर्देशन में एस.डी.ई.आर.एफ. सागर पी.सी. श्री विनित तिवारी, आरक्षक श्री करन सिंह, श्री रामानंद श्री देवेन्द्र, श्री रामनरेश, श्री शिवम, श्री शैलेन्द्र श्री सुरेन्द्र ने अपनी टीम के साथ विभिन्न प्रकार के आपदा से संबंधित प्रशिक्षण दिये गये।
प्र.ए.एस.ओ.सी. श्रीमती कंचन सिंह द्वारा बताया कि प्रदेश में समस्त जिलो में स्काउटगाइड, रोवर, रेंजर के लिए इस तरह के प्रशिक्षण होमगार्ड, एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम कर रही है। सागर संभाग में सागर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना जिले में प्रशिक्षण सम्पन्न किये गये समापन में श्री चन्द्रभान सिंह लोधी डी.ओ.सी. सागर द्वारा आभार प्रकट किया गया। आपदा प्रबंधन दक्षता बैज के रूप में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति जांच में भी उपयोगी होता है।
प्रशिक्षण में श्री लीलाधर अहिरवार जिला सचिव, श्री प्रकाश चन्द्र साहू, श्री सुरेशचन्द्र जैन, श्रीमती चमेली जैन, श्रीमती आरती गौतम, श्री लालसींग चढार, श्री जी.पी. अनुरागी श्री संजय सिंह सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे। आपदा प्रबंधन शिविर हेतु संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा जी “एवं डी.ई.ओ. श्री अखिलेश पाठक द्वारा स्काउट/गाइड / रोवर / रेंजर को शुभकामनाएं दी।