
_
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने किसान भाइयों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिसका नंबर 07582 242814 होगा ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए कलेक्टर परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो कि प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक कार्य करेगा। किसान भाइयों को जो भी समस्या है, वह इस पर संपर्क कर बता सकते हैं और निराकरण करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उपार्जन का कार्य प्रारंभ है, जिसमें यदि किसी भी किसान को कोई समस्या है तो वह तत्काल उक्त फोन नंबर पर अपनी शिकायत को अंकित कराएं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि किसान भाइयों की अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम लगातार कार्य करेगा।