September 26, 2023

_

कलेक्टर ने एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना स्थल का निरीक्षण कर निर्माणकार्यों का लिया जायजा

_

एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण हेतु पहुंच मार्ग बनाने के लिए डाली गई मुरम को जल्दी से जल्दी झील से निकालकर निर्धारित स्थल पर ही डालें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने पहुंच मार्ग बनाने के लिए डाली गई मुरम को हटाएं जाने की जानकारी प्रोजेक्ट इंचार्ज से ली जिसमें बताया गया की पहुंच मार्ग की प्रतिदिन लगभग 75-80 मीटर मुरम को निकाला जा रहा है वर्तमान में लगभग 800 मीटर मुरम शेष बची है करीब 10 दिन में सारी मुरम हटा दी जाएगी। कलेक्टर श्री आर्य ने एलीवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए कहा की इसके एक्सपोशन जॉइंट को भरवाएं और सीसी क्रेस बैरियर निर्माण में भी तेजी लाएं। इस पर लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइट्स के सेम्पल कार्यालय में प्रस्तुत करें और लाइटिंग आदि के कार्य भी समय से पूरे करें। उन्होंने दीनदयाल चौक पर बनाई जाने वाली रोटरी सहित चौराहा डेवलपमेंट की ड्राइंग-डिजाइन की स्थल पर ही समीक्षा करते हुए कहा की चौराहा सुंदर एवं सुव्यवस्थित होना चाहिए। एलीवेटेड कॉरिडोर सहित इस चौराहे पर मिलने वाले सभी सड़क मार्गों का ट्रेफिक व आवागमन सुगम होना चाहिए। रोटरी में दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के साथ ही सुंदर ग्रीनरी प्लान करें। उन्होंने दीनदयाल चौराहे से ट्री-ट्रांसप्लांट पद्धति से अन्यत्र शिफ्ट किए जा रहे पेड़ों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक पेड़ों को ट्री-ट्रांसप्लांट कर बचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा की इस चौराहे के निर्माण के साथ ही दीनदयाल चौक से तीनमढ़िया की ओर बनाई जाने वाली स्मार्ट रोड का निर्माणकार्य प्रारम्भ कराएं ताकि यह पूरा क्षेत्र जल्द से जल्द सुंदर और व्यवस्थित हो सके और नागरिकों को इसका लाभ मिले।

निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) श्री अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट इंजीनियर श्री राजबाबू सिंह, सब इंजीनियर श्री गुलशन देशमुख, पीएमसी टीमलीडर श्री राजेंद्र शुक्ला, पीएमसी के एक्सपर्ट सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *