November 29, 2023

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री पीसी शर्मा के मार्गदर्शन में दिव्यांग मतदाताओं ने 20 मीटर की मिनी दौड़ में भाग लिया। जिला स्वीप समन्वयक डॉ. अमर कुमार जैन ने बताया की खेल परिसर में आयोजित इस मिनी दौड़ में जब दिव्यांगो ने मतदाता जागरूकता दौड़ में हिस्सा लिया तब बच्चों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। मिनी दौड़ प्रतियोगिता में रोमी जैन को प्रथम, सत्येश शुक्ला को द्वितीय एवं मूवीन मकरानी तथा राहुल सेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस दौड़ का आयोजन डॉ. इनाम खान अध्यक्ष पैरा ओलंपिक के तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा ने कहा कि यह दिव्यांग प्रतीकात्मक रूप से इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वह आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान करें। इस अवसर पर सीमा चक्रवर्ति, उमेश चंद्र मौर्य, नफीस खान, मिथिलेश यादव ,रामबाबू विश्वकर्मा ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *