November 29, 2023

पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देशन में जिलास्तरीय मतदान से संबंधित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदान से संबंधित समस्त जानकारियाँ एवं चुनावी साक्षरता से संबंधित लक्ष्य को प्राप्त करना है। जिला स्वीप समनवयक डॉ. अमर कुमार जैन ने संचालन करते हुए मतदान से संबंधित प्रश्न पूछे जिनमें भारत के प्रथम मतदाता कौन थे, भारत में प्रथम मतदान किस दिनांक को किया गया, राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है, भारत में चुनाव आयोग की स्थापना कब हुई, भारत की प्रथम महिला चुनाव आयुक्त कौन थी, मतदाताओं की सहायता के लिए कौन सा एप कार्य करता है, मतदाता परिचय पत्र बनाने, नाम संशोधन एवं काटने के लिए कौन से प्रपत्र लगते हैं इत्यादि का उत्तर सही देने पर शासकीय कन्या महाविद्यालय सागर की छात्रा कुमकुम जैन व प्रेरणा सिरवानी को प्रथम, शासकीय पीजी महाविद्यालय बीना की छात्रा यश प्रकाश लखेरा व सूजल कुशवाहा को द्वितीय तथा शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की छात्र मनोज चैधरी व प्रदीप अहिरवार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की समन्वय डॉ. इमराना सिद्दीकी स्कोरर, सुनील प्रजापति व देवकृष्ण नामदेव एवं पंजीयन डॉ. अंजली तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *