
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी. शर्मा ने रहली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वीप योजनाओं के माध्यम से स्कूलों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली में शामिल होकर मतदान करने का संदेश भी दिया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शर्मा ने निर्देश दिए गए कि मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। प्रमुख रूप से रैंप, पानी, बिजली, रजाई, गद्दे, गर्म पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मतदान दलों को भोजन भी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।