November 29, 2023

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन दि. 17 मई, बुधवार प्रातः 9 बजे से आयोजित किया गया है। कोरोना प्रभावित वर्षों को छोड़ दिया जाए तो यह मंत्री श्री सिंह के जन्मदिन पर आयोजित लगातार आठवां रक्तदान शिविर है।

दीपाली होटल परिसर में लगातार तीन दिन चलने वाले विशाल रक्तदान शिविर में जिले भर से रक्तदाता एकत्रित होकर स्वेचछा से रक्तदान करेंगे। विगत सात वर्षों के रक्तदान शिविरों में अभी तक 8 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर सुरक्षित रूप से विभिन्न ब्लडबैंकों को भेज कर हजारों लोगों को जीवनदान दिया जा चुका है। इस बार इस कार्यक्रम को लेकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग स्वेच्छा से इस शिविर में पहुंच कर रक्तदान करते हैं।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रशंसकों ने इस रक्तदान शिविर के लिए शिविर स्थल पर व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में यह रक्तदान शिविर संचालित होगा। रक्तदाताओं को पौष्टिक भोजन की व्यवस्था शिविर स्थल पर की गई है। एकत्रित होने वाले रक्त के सुरक्षित स्टोरेज व परिवहन की व्यवस्था प्रशिक्षित स्टाफ करेगा। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने रक्तदान के लिए सक्षम सभी नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *