
_
जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त विकासखण्ड प्रबंधक के मार्गदर्शन में विकासखण्ड जैसीनगर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत डिजिटल लेन देन को बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत- तालचिरी, हनौता, हिन्नौद में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित सभी समूह की दीदियों एवं जन प्रतिनिधियों को डिजिटल लेनदेन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जैसे – पैसा जमा एवं निकासी, बिल भुगतान, डिजिटल लेन देन के लाभ जैसे प्रतिक्षा नही 365 दिन बैंकिंग, बैकिंग सेवा आपके द्वार, व्यक्तिगत आवश्यकता के अनुसार बैंकिंग सेवाये, जोखिम रहित सुरक्षित बैंकिंग, उपयोगकर्ता में अधिक भरोसा, अधिक पारदर्शी सेवाऐं, सहज एवं आसान सेवाऐं, बैंकिग लेनदेन की जानकारी यह सभी डिजिटल लेन देन के लाभ के बारे मे बताया गया।
शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाऐं जिनमे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, लाडली बहना योजना एवं अन्य योजनाओ के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसी क्रम में बैंकिंग धोखाधडी से बचने के उपाय बतायें गये जैसे कि अपना ओटीपी किसी को भी ना बतायें, अपने बैंक खातों से सबंधित जानकारी गोपनीय रखे, एटीएम नम्बर एवं सीवीवी नम्बर, एटीएम पिन कोड किसी के भी साथ साझा ना करे । ऑनलाईन खरीददारी करते समय सुरक्षित पोर्टल का उपयोग करे। शिविर में ग्रामीण जन उपस्थित रहे जिन्होने डिजिटल लेनदेन से संबधित प्रक्रिया को जाना। उक्त शिविर में डिजिटल फाइनेंस के अंतर्गत आजीविका मिशन द्वारा संचालित वन जीपी वन बीसी सखी योजना के द्वारा बीसी सखी दीदी ने आधार के माध्यम से पैसे विड्रावल कर डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ाया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती स्वीटी नामदेव विकासखड समन्वयक, श्री पंकज नामदेव विकासखड समन्वयक , मॉडल सी.एल.एफ. की अध्यक्ष सीआरपी एवं ग्राम की दीदीयां उपस्थिति रहीं तथा ग्राम के गण्मान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।