
_
देश के बहुत कम शहरों में शहर के बीचो बीच जंगल की सुविधा उपलब्ध होती है, सभी सागरवासी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि सागर शहर के बीच में जंगल स्थित है इसे सहेज कर रखने और सवारने के उद्देश्य विधायक श्री शैलेंद्र जैन निरंतर प्रयासरत हैं उन्हीं के प्रयासों से रिमझिरिया गोवर्धन मंदिर के ऊपर स्थित पहाड़ी से लेकर नए आरटीओ तक 100 हेक्टेयर में फैले जंगल को सिटी फॉरेस्ट के रूप में वन विभाग द्वारा विकसित किया जा है इसके निर्माण से बड़ी संख्या में सागरवासियों के लिए सुबह की सैर के लिए उत्तम स्थान प्राप्त हुआ है। कोरोना काल में इस सिटी फॉरेस्ट का लोगों ने ऑक्सीजन बैंक के रूप में उपयोग किया, विधायक श्री जैन के आग्रह पर स्मार्ट सिटी द्वारा सिटी फॉरेस्ट के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।
कार्य को देखने विधायक श्री जैन, डीएफओ नवीन गर्ग एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ सुबह की सैर करने सिटी फॉरेस्ट पहुंचे। उन्होंने वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और बारिश के पूर्व इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि सिटी फॉरेस्ट में लोगों के घूमने के लिए बहुत अच्छा स्थान विकसित किया गया है। इसके अंतर्गत यहां पर पाथवे निर्माण, पेयजल की व्यवस्था एवं जानवरों हेतु छोटे छोटे तालाब में पानी की व्यवस्था की जा रही है लोगों के लिए ओपन जिम लगाए गए हैं यहां पर बच्चों के लिए झूले लगाए जाने का काम जारी है विधायक जैन ने यहां पर योग के लिए बने हुए प्लेटफार्म को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संदीप सोनी ,सुनील भदोरिया, रेंजर लखन ठाकुर उपस्थित थे।