November 29, 2023

जन-जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया

क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें डॉ. ज्योति चौहान और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम सप्ताह के तहत जन-जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में डॉ. आर.एस.जयंत, डॉ. मधु जैन, डॉ. संगीता सिंह, आरबीएस के चिकित्सक एवं स्टॉफ, जॉली शाबू डीपीएचएनओ, सुरर्भि साहू, आर.के.जड़िया डी.एमईआईओ, हेमराज प्रोजेक्टनिस्ट, श्रुति सिस्टर, गौरव शर्मा पीएचएम, स्टाफ बुंदेलखंड मेडीकाल कॉलेज की स्टॉॅफ नर्सिंग प्रशिक्षु एवं एमपीडब्ल्यू प्रशिक्षु तथा शहरी आशा कार्यकर्त्ता सम्मिलित थी।

डॉ.ज्योति चौहान ने बताया कि बच्चों में जन्मजात कान में विकृति होने से बच्चों को समस्या होती हैं, जिसके परिजन परेशान होते हैं। इसके लिए जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र पर ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें केन्द्र पर भेजे ताकि उनका उपचार हो और वे स्वस्थ रहे। डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सुनने में समस्या हो और कान में विकृति हो, उसे दूर करने के लिए जन-जागरूकता रैली के माध्यम से आमजनों को जागृत करना हैं।

डॉ. मधु जैन ने बताया कि बधिर बच्चों की पहचान व एक संगठन बनना चाहिए ताकि उनका पंजीयन हो चिन्हित कर, उपचार ,जांच सेवायें जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र सागर में सेवायें मिलें ताकि बच्चों में बधिरता की रोकथाम एवं नियंत्रण किया जा सकें। सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत ने बताया कि शासन की मंशानुसार बधिरता से जागरूकता करना और उसका नियंत्रण करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *