November 29, 2023

बरोदियाकलां में 2.93 करोड़ की पीएम आवास राशि खातों में भेजी

बरोदियाकलां। म.प्र. शासन के नगरीथ विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय बरौदियाकलाँ में गुरुवार को जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने सौ विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की। साथ ही सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम आवास की 2.93 करोड़ की राशि का वितरण किया। स्कूल प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि साइकिल मिलने की खुशी बेटियों के चेहरे पर अलग दिख रही हैं। वह बता रही है कि योजना से दूर तक के गांवों में शिक्षा का विकास होगा। आवागमन सुविधाजनक होने से माता पिता भी चिंता से दूर हो गए। अब समय बचेगा जो पढ़ाई के काम आएगा।

समारोह में मीना देवी नगर परिषद अध्यक्ष, संगीता दुबे नगर परिषद उपाध्यक्ष, संजय श्रीवास्तव सीएमओ, आशा जैन महिला मोर्चा अध्यक्ष, रानी लोधी जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य, रामकुमार बघेल पूर्व मंडल अध्यक्ष, रति राजा, लखन यादव, पूजा लोधी, कमलेश कुमारी, हल्ली बाई, रेखा चौरे, बलराम, सुरेंद्र आदिवासी, लक्ष्मी, दिलीप, शिक्षा विभाग से बीएस लोधी प्राचार्य, रिंकी राय, अनुप्रिया देवलिया, उमा, सुभाष जैन, राकेश चौरसिया, रुपेश चौरसिया, एसएम रिछारिया, नारायण सोनी, दीपेश साहू, दीपक साहू, नरेंद्र लोधी, अभिषेक ठाकुर, राम किशोर साहू उपस्थित थे। इन विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई। बिपाशा लोधी, चंद्रकला दुबे, मान कुमार अहिरवार, मोहिनी अहिरवार, नेहा रैकवार, अभिषेक लोधी, दिनेश कुशवाहा, प्रमोद, पुष्पराज समेत 100 विद्यार्थी शामिल है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जोरदार तालियां बटोरी। इसमें स्वागत गीत बुंदेली गीत और बालिका शिक्षा पर आयोजित गीत ने बच्चों को खुश कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *