
खुरई नगर के पांच वार्डों में मंत्री प्रतिनिधि ने किया जनसंपर्क, नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित
खुरई। सवा साल की कमलनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की सारी जनकल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया था। उन्होंने पीएम आवास की एक भी किस्त नहीं डाली थी, यहां तक कि बच्चियों की लाडली लक्ष्मी और कन्यादान योजनाओं तक को बंद करने का पाप कांग्रेस की सरकार ने किया था। भाजपा सरकार आई तो ये योजनाएं फिर से शुरू की गईं। यह बात मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने टैगोर वार्ड में आयोजित नुक्कड़ सभा में कही। श्री सिंह ने कहा टैगोर वार्ड में हमारी युवा बेटी नेहा प्रजापति को पार्षद के रूप में सेवा का अवसर मिला है। उसे हर परिवार, हर घर से आशीर्वाद मिलना चाहिए ताकि यह बेटी भविष्य में और ऊंचे पदों पर पहुंच कर सेवा कार्य कर सके। आंबेडकर वार्ड में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा की
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर वार्ड में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नन्हीं बाई रविकुमार अहिरवार के लिए सभी से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने यहां एक नुक्कड़ सभा की जिसमें उन्होंने वार्ड और नगर में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी और हितग्राही मूलक योजनाओं के सुनिश्चित लाभ का आश्वासन सभी को दिया।

महावीर वार्ड में जनसंपर्क, भाजपा के लिए वोट मांगे
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने महावीर वार्ड में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता इन्दराज सिंह को एतिहासिक जीत दिलाने के लिए घर घर जाकर मतदाताओं से आह्वान किया।
खुरई नपा में ढाई अरब से ज्यादा के पीएम आवास बनेः लखन सिंह
पूरे खुरई नगरपालिका क्षेत्र में 2.52 अरब रुपए के 10500 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा आवास अहिरवार समाज को मिले हैं। सिर्फ महाराणा प्रताप वार्ड में 20 करोड़ के पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं। यह तथ्य मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने यहां के महाराणा प्रताप वार्ड में आयोजित नुक्कड़ सभा में बोलते हुए मतदाताओं के सामने रखे। श्री सिंह ने वार्ड की जनता से कहा कि कांग्रेस को 60 साल वोट दिया है सबने। जितने समर्पित भाव से भाजपा और मंत्री भूपेंद्र भैया ने विकास किया उसकी मिसाल नहीं मिलेगी। आज उनको कुछ देने का समय आपका है तो आप महाराणा प्रताप वार्ड की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन अशोक अहिरवार के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी आशीर्वाद प्रदान करें।
गुरूगोविंद सिंह वार्ड में भाजपा के लिए वोट मांगे
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने गुरूगोविंद सिंह वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राशिद विलायत वेग के पक्ष में प्रचार कर जनसमर्थन मांगा। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने खुरई के हर परिवार की समृद्धि के लिए जी तोड़ मेहनत की है। अब खुरई की जनता की बारी है कि वे मतदान को अपना कर्तव्य मान कर वोट डालें और वोटिंग मशीनों को कमल के फूलों से भर दें।
खुरई में योजनाओं का क्रियान्वयन पं दीनदयाल उपाध्याय जी की भावना के अनुरूप हुआः लखन सिंह
खुरई स्थित नवीन मंत्री बंगला में स्व. पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह की उपस्थिति में भाजपा युवामोर्चा द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह और सभी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पं दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सिद्धांतों और संदेशों का स्मरण किया।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पंडित जी ने समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को दृष्टिगत रखते हुए विकास की योजनाएं बनाने और उन योजनाओं का क्रियान्वयन करने का मूलमंत्र दिया था।
भाजयुमो खुरई ने तीन वार्डों में प्रत्याशियों के साथ किया जनसंपर्क
खुरई में भाजपा युवा मोर्चा ने महाराणा प्रताप वार्ड, माता शबरी वार्ड और स्वामी विवेकानंद वार्ड में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने वार्डों में भ्रमण कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।